Sarkari Result Community

BCECE UGMAC 2022 Counselling Registration, Apply for UGMAC at bceceboard.bihar.gov.in

Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) invites online application form for Under Graduate Medical Admission Counselling (UGMAC)-2022 Total-seat 2,645 for admission to the first year UG Medical Courses (MBBS / BDS) in Government / Private Medical / Dental Colleges of Bihar state & Govt. Bihar Veterinary College in B.V.Sc. & A.H. course Interested candidates Check the full notification carefully, before applying online

BCECE UGMAC 2022 Counselling Important Dates

Registration Start Date14-10-2022
Registration Last Date20-10-2022
Last Date For Fee Payment20-10-2022 (11.59 PM)
Editing of Application 21-10-2022

BCECE UGMAC 2022 Counselling Age Limitation

Age on31.12.2022
For MBBS / BDS Course17 Years (Min.)
For Veterinary Course17-25 Years

BCECE UGMAC 2022 Counselling Counselling Fee

UR/ BC / EBC: Rs1200/-
SC / ST / DQ: Rs600/-
All Candidate In Case of Private Colleges: Rs1200/-
Pay fee through Net Banking/ Debit Card/ Credit Card/ UPI

UGMAC 2022 Admission Schedule

EventDate
Publication of Rank Card / Merit List23.10.2022
Proposed date for Choice filling and Counselling Programme23.10.2022

Eligibility Criteria for UGMAC 2022

For Medical Courses

  1. 10 + 2 / आई.एस.सी. / प्री-मेडिकल या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी (भाषा और साहित्य के रूप में) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान (बौटनी एवं जुलॉजी) / वायोटेक्नोलौजी विषयों में अलग-अलग उतीर्ण सामान्य वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विभाग एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर न्यूनतम 50% अंक किन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अत्यन्त पिछड़े वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव-विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर 40% अंक प्राप्त होना चाहिए ।
    1. उपरोक्त के अतिरिक्त NEET (UG)-2022 की परीक्षा के आधार पर बनायी गयी Unreserved (UR) में सम्मिलित अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50% से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 40% से कम नहीं होना चाहिए।
    2. दिव्यांग अभ्यर्थियों, के लिए NEET (UG)-2022 की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 45% से कम नहीं होना चाहिए। परन्तु अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ी जाति (BC) और अत्यन्त पिछड़ी जाति (EBC) के आवेदकों की अर्हता (Eligibility), अर्हक (Qualifying) परीक्षा तथा प्रतियोगिता परीक्षा में 40% प्राप्तांक यथावत् होगी ।
  2. उपरोक्त कडिका- (1) एवं (2) के प्रावधान मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ इन्डिया के निर्णयानुसार संशोधित / परिमार्जित की जा सकती है। और वे ही प्रावधान अन्तिम रूप से मान्य होगे।
  3. स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के पत्र के अनुसार भविष्य में राज्य सरकार / भारत सरकार / भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद / भारतीय दन्त परिषद / माननीय न्यायालय से यदि कोई आदेश / निर्देश प्राप्त होता है तो तद्नुसार विचारोपरान्त कार्रवाई की जायेगी ।

For Undergraduate Veterinary Course

  1. 10+2 / आई.एस. सी. या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनीवार्य है। सामान्य श्रेणी (Unreserved category) के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी, भोतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक से 5 प्रतिशत कम (47.5 प्रतिशत) से कम नहीं होना चाहिए।
  2. वे छात्र जिन्होंने विदेशों में शिक्षा प्राप्त की हो, और जो अब और भारत के पशु चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हों, उनके लिए 12वीं कक्षा के स्तर की परीक्षा में भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान/ जैव-प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण और इन विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।

BCECE UGMAC 2022 Counselling Important Links

Online RegistrationClick Here To Register
Applicant LoginClick Here To Login
Download ProspectusClick Here For Prospectus
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteClick Here To Open Official Website

BCECE UGMAC 2022 Counselling Registration, Apply for UGMAC at bceceboard.bihar.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *