Sarkari Result Community

Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana Online आवेदन 2022

Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana Online आवेदन 2022 खरीफ, 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। किसान भाइयों बहनों के लिए सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

डीजल अनुदान महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि (Application Start Date) 29 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि (Last Date For Receiving of Online Application Form )निर्धारित नहीं हैं।

बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ

  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 60 रूपये प्रति लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ ।
  • खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकत्तम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ ।
  • प्रति किसान अधिकत्तम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा ।
  • वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए सम्बन्धित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जायेगी।
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
  • केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है।
  • डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, की जाँच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा ।
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरान्त डीजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाऊचर) जिसमें किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो, मान्य होगा ।
  • दिनांक 30.10.2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए ही यह मान्य होगा। इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा।
  • किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/Citizen Home.html के दिये गये लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें ।

Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ

योजना का नामDiesel Anudan (डीजल अनुदान)
विभाग का नामकृषि विभाग
राज्यबिहार
मौसमखरीफ 2022
आवेदन का मोडऑनलाइन
प्रारम्भ होने की तिथि29 जुलाई 2022
योजना आवेदन हेतु पोर्टल का नामDBT Agriculture
पोर्टल का लिंकdbtagriculture.bihar.gov.in
किसान कॉल सेण्टर का नंबर18001801551

महत्वपूर्ण लिंक

Apply for Bihar Diesel AnudanClick Here
Farmers RegistrationClick Here
Download Diesel Anudan Yojana NotificationClick Here
Bihar Diesel Anudan Yojana Official WebsiteClick Here

Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana Online आवेदन 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *