Sarkari Result Community

बिहार बीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bihar Bij Anudan Yojna Rabi Mausam) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

बिहार बीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bihar Bij Anudan Yojna Rabi Mausam) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021-सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से रबी मौसम 2021-22 की विभिन्न योजनाओं में रबी फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।

किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था है। ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा | किसान को होम डिलीवरी में बीज आपूर्ति होने पर गेहूँ के लिए 2.00 रू0 एवं अन्य फसलों के लिए 5.00 रू० प्रति कि-ग्रा- की दर से अलग से भुगतान करना होगा।


किसानों का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वत: चली जायेगी | सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोपरान्त उनके निबंधित मोबाईल नं0 पर कृषि विभाग द्वारा OTP भेजा जायेगा | कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जायेगी। निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे ।

-: महत्पूर्ण तिथि (Important Dates) :-

आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date)28-08-2021
आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date) दलहन एवं तेलहन के लिए 05.09.2021 और अन्य 20.09.2021

-: योजना की महत्वपूर्ण जानकारियाँ (Important plan details) -:

योजना का नामबीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bij Anudan Yojna Rabi Mausam)
विभाग का नामकृषि विभाग
राज्यबिहार
आवेदन करने की तिथिदलहन एवं तेलहन के लिए 05.09.2021 और अन्य 20.09.2021
वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर1800-180-1551

-: फसलों का नाम (Name of crops) :-

1.गेहूं
2.चना
3.मसूर
4.मटर
5.राइ / सरसों
6.तीसी
7.मक्का
8.जौ

-: आवेदन कैसे करे(How To Apply) :-

इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न रबी फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) / BRBN Portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान / आवेदन लिंक पर दलहन एवं तेलहन के लिए दिनांक 05.09.2021 तक तथा गेहूं एवं अन्य फसलों के लिए दिनांक 20.09.201 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान सुविधा अनुसार किसी Android Mobile/ Computer कॉमन सर्विस सेन्टर / वसुधा केन्द्र / साईबर कैफ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

-: महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) -:

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

बिहार बीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bihar Bij Anudan Yojna Rabi Mausam) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *